गोरखपुर (Gorakhpur) की टेराकोटा मूर्तियों (terracotta statues) की ऑस्ट्रेलिया (australia), अमेरिका (america) समेत कई अन्य देशों तक भारी डिमांड है। मूर्तियां के अलावा खिलौनों और बर्तनों की भी अच्छी खासी माांग है। गोरखपुर (Gorakhpur) के औरंगाबाद गांव (Aurangabad Village) में रहने वाले कई परिवार इस काम को करते हैं। यहां रहने वाले खूबलाल प्रजापति ने बताया कि वो 4 पीढ़ियों से इस काम को कर रहे हैं। आंध्र प्रदेश (andhra pradesh), बंगलौर, गुजरात(gujrat) , मध्य प्रदेश (mp), दिल्ली(delhi), हरियाणा (haryana), उत्तराखंड (uttarakhand), महाराष्ट्र सहित देश के लगभग सभी प्रांतों में यहां से टेरोकोटा की मूर्तियां सप्लाई होती हैं। वनइंडिया ने टेराकोटा मूर्तियां बनाने वाले परिवारों से खास बातचीत की, गोरखपुर (Gorakhpur) से देखिए वनइंडिया की ये ग्राउंड रिपोर्ट--------------------- <br /> <br /> #Terracotta #TerracottaVillage #TerracottaAurangabad #Aurangabad #Aurangabadgorakhpur #gorakhpur #Terracottaindustry #Terracottaindia #handicraft #soilart #GorakhpurTerracotta #onedistrictoneproduct #UP#uttarpradesh #diwali<br /><br />~HT.178~CO.360~ED.110~
